कोरोना जांच हेतु पाँच लाख की मेडिकल सामग्री पहुँची सांभर
*कोरोना जांच हेतु पांच लाख की मेडिकल सामग्री पहुंची सांभर*
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति) : स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत द्वारा विधायक कोष से स्वीकृत पांच लाख की राशि से कोरोना की प्रारंभिक जांच के लिए उपयोगी स्क्रीनिंग थर्मामीटर , N95 मास्क, ट्रिपल लेअर मास्क, पीपीई किट, सेनेटाइजर सहित महत्वपूर्ण सामग्री सांभर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में उपलब्ध करवाई गई। विधायक निर्मल कुमावत ने बताया गया कि जयपुर जिले की फुलेरा विधानसभा ही पहली विधानसभा है जिसमें विधायक कोष से कोरोना महामारी की प्रारंभिक जांच हेतु सामग्री आई हैं। वहीं कुमावत ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए अभी भी किसी भी प्रकार के सामान की आवश्यकता है तो उसे भी पूरा किया जाएगा। हमारा मकसद जनता को इस वैश्विक महामारी से बचाना हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक सीएमएचओ डाॅ. राज चौधरी ने बताया कि विधायक कोष से प्राप्त कोरोना की प्रारंभिक जांच हेतु प्राप्त उपयोगी सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क का वितरण फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की 5 सी.एच.सी एवं 7 पी.एच.सी को किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत, ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी, सांभर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी महेश वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया, वर्धमान काला, पार्षद धर्मेंद्र जोपट उपस्थित थे।
Comments