जरूरत मंदो को सामग्री उपलब्ध करा रहा है मातृ शक्ति फाउंडेशन
जरूरत मंदो को सामग्री उपलब्ध करा रहा है मातृ शक्ति फाउंडेशन जयपुर 9 अप्रैल।मातृशक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में कोरोना वायरस की इस महामारी में लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है । संस्था के संयोजक सुनीता भारद्वाज ने बताया कि जहां भी जरूरत होती है वहां पर खाद्य सामग्री मास्क ,सैनिटाइजर और भोजन संस्था के द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है हमारी संस्था यह कार्य 13 दिन से कर रहे हैं, संस्था के सदस्य अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं ,नीलू गुप्ता और सपना फुतेला ने सोडाला क्षेत्र में लोगों को सैनिटाइजर, मास्क व खाद्य सामग्री वितरित की। किरण सैनी ( छापरवाला ) ने संस्था को करीब ₹10000 की खादय सामग्री संस्था को भेंट की ।संस्था की अध्यक्ष सुनीता खंडेलवाल ने बताया कि मुरलीपुरा ,विश्वकर्मा ,निवारू रोड आदि जगह पर भी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ममता शर्मा कल्पना शर्मा, सोमलता भातरा ,अनीता गोयल, मोनिका ,संतोष ,आशा, बीना ,मंजू बंसल , मेघा शर्मा सभी के सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया जाता है
Comments