जरूरत मंदो को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं मास्क
स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड की पहल ...
जरूरतमंदों को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं मास्क
जयपुर, 1 अप्रेल। वैश्विक महामारी कोराना के इस दौर में स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड संगठन की ओर से ग्रामीण एवं पिछड़े इलाकों में निशुल्क मास्क वितरित कर लोगों को कोविड—19 के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग मास्क खरीदने में असक्षम हैं उन्हें निशुल्क मास्क दिए जा रहे हैं। छात्रनेता अरूण शर्मा ने बताया कि हम इस नेक पहल में स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड के संस्थापक अजय पुरोहित व उनकी टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह समय सेवा का है ना कि अपना स्वार्थ सिद्ध करने का। इस विकट परिस्थिति में लोगों को सेवा के कार्य करने चाहिए जिससे लोगों की मदद हो सके। यूथ ब्रिगेड की ओर से अब तक करीब चार हजार मास्क बांटे जा चुके हैं।
इससे पहले मास्क हमारे गांव की महिलाएं अपनी घरेलू मशीनों से तैयार कर रही थी जिससे समय ज्यादा लग रहा था और कम मास्क बन रहे थे लेकिन एसडीएम की परमिशन के पश्चात हमने मशीनों की संख्या बढ़ाई एवं हमारे घरेलू उद्योग के कार्य को बंद करके मास्क बनाना शुरू किया। इससे मास्क जल्दी तैयार हो रहे हैं और हम इन्हें जरूरतमंदों व ग्रामीणों में वितरित कर रहे हैं।
Comments