जन कल्याण में अपनी भागीदारी निभाते हुए आम आदमी पार्टी एवं जैन समाज

गुरुवार को चौदहवें दिन*जयपुर शहर* में जनकल्याण में अपनी भागीदारी निभाते हुए 


     *आम आदमी पार्टी - यूथ विंग*
🔅 *अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच - मानसरोवर संभाग*
🔅 *अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ - मानसरोवर और जयपुर जिला टीम के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने *कोरोना वायरस* के चलते पूरे विश्व में फैली महामारी से *त्रस्त* बेरोजगार, जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच जाकर  *1900 भोजन के पैकेट* उपलब्ध करवाएं।


आज सेवार्थ के तेरवें दिन सभी कार्यकर्ताओं ने *700 पैकेट + 1100 पैकेट ( कमल भार्गव, आम आदमी पार्टी यूथ विंग बीकानेर संभाग अध्यक्ष) + 100 पैकेट (The Event Planner, मानसरोवर) के सहयोग* द्वारा *भोजन के पैकेट* निर्धन लोगो तक पहुंचाए गए।
*बुधवार को भी कुल = 1900 भोजन के पैकेट*


-- श्याम नगर नया सवेरा (NGO) बाल आश्रम
-- जादौन बस्ती (महारानी फार्म), सांगानेर फाटक
-- सांगा चौराहा, रामपुरा, रामसिंहपुरा, सांगानेर बस स्टैंड और आसपास (सांगानेर)
-- देवांश आश्रम (चिलगाडी, सांगानेर), कीर्ति नगर, महेश नगर
-- गंदा नाला, सांगानेर, श्योपुर गौशाला
-- किरण पथ, विटी रोड (मानसरोवर)
-- शास्त्री नगर बस्ती, किशनपोल, हवामहल (भट्टा बस्ती), विद्याधर नगर
-- जवाहर नगर बस्ती, झालाना बस्ती
-- लक्ष्य फाउंडेशन (सीतापुरा), सीतापुरा फायर बिर्गेड ऑफिस के पास
-- चौधरी पेट्रोल पंप सांगानेर
-- लंकापुरी, भट्टा बस्ती, बड़ोदिया बस्ती (कलेक्ट्री सर्किल)
-- मानसरोवर रीको, कावेरी पथ


आदि स्थानों पर 8 गाड़ियों और 25 कार्यकर्ता 


अभिषेक जैन बिट्टू, दीपक मिश्रा, अरविंद अग्रवाल, कमल भार्गव, सोहेल, तपन शर्मा, आकाश, रईसा पठान आदि
*(सभी आम आदमी पार्टी से)*


अक्षय जैन खेड़ली, अक्षय बिलाला
*(पुलक मंच से)*


संजय जैन आवा वाले, प्रमोद बाकलीवाल, संदीप जैन छाबड़ा, कुलदीप छाबड़ा, पुलकित लुहाड़िया, सुदर्शन पाटनी, रवि जैन
*(सभी जैन युवा एकता संघ से)*


और राजेन्द्र भवसार, देवरत जी, प्रेमचंद जी चौहान, एडवोकेट लोकेश गौड़, विजय कुमार जी, अर्जुन सेन एवं अन्य  द्वारा *भोजन के पैकेटों का वितरण किया गया।* 


कल, *शुक्रवार 10 अप्रेल 2020* को भी प्रयास रहेगा कि *शाम के समय* इसी तरह जरूरतमंद लोगो की सेवा करते हुए उन्हें *भोजन सेवा उपलब्ध करवाई जाए।*


*बस* आप सभी से अनुरोध है की *मानव सेवा और इंसानियत सेवा* में अपना योगदान *घर बैठे देंवे।*


हम लोग केवल निमित मात्र है यथासंभव प्रयास और आप सभी लोगो के सहयोग एवं मार्गदर्शन से इस कार्य को अंजाम दे पा रहे है।हमारा लक्ष्य है ना कोई भूखा रहे, ना ही किसी को हम भूखा रहने देंगे* के संकल्प के साथ यथासंभव सेवा कार्य मे जुटे है।*जो भी नागरिक इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने की इच्छा रखता हो तो वह हमसे संपर्क कर सकता है।*विभिन्न संगठनों और पदाधिकारियों की 60 सदस्यों से अधिक संख्या वाली टीम गरीब, बेरोजगार और त्रस्त लोगों की सेवा में जुटी हुई है। जिसकी अनुमति *प्रशासन* से ले ली गई है और प्रतिदिन प्रशासन के संपर्क में रहकर *प्रशासन का भी साथ दे रहे है।*
 बस आप सभी से यही अनुरोध है कि आप सभी *यथासंभव सहयोग हमे प्रदान करें*


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा