गाय, कबूतर, बन्दर ,श्वान को सेवार्थीयो ने कराया भोजन
गाय, कबूतर, बन्दर, श्वान को सेवार्थीयो ने कराया भोजन जयपुर। कोरोना के खिलाफ जंग में सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां शिद्दत से निभा रहे हैं। इस मुश्किल के दौर में जहां मानव संकट में है वहीं बेजुबान पशु-पक्षी भी कोई कम परेशान नहीं है। भूख प्यास से बेहाल जंगलों व सड़कों पर भटक रहे पशुओं के लिए सेवाभावी लोगों ने हाथ बढ़ाया है, वहीं पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए भी महर्षि दधीचि रोटी बैंक व श्री दाधीच प्रभा जन सेवा समिति ने पहल की है। वरिष्ठ पत्रकार उमेंद्र दाधीच ने बताया कि अपने छत के ऊपर पानी रखने और दाना की व्यवस्था भी लोग करने लगे हैं। साथ ही रोज की तरह बैंक के द्वारा आज भी जयपुर शहर के विभिन्न भागों में श्री दाधीच समाज जयपुर के अध्यक्ष सुबोध दाधीच एवं कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु दाधीच टोरडी व वरिष्ठ पत्रकार उमेंद्र दाधीच के सहयोग से गायों को चारा खिला कर, कबुतर मोर आदि को दाना पानी की व्यवस्था के साथ कुत्तों को दूध पिलाकर वह बंदरों को रोटी व खीरा खिलाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया । इस अवसर पर महर्षि दधीचि रोटी बैंक के संयोजक विनोद दाधीच व समाजसेवी धनवीर विस्ट,व सरदार चरणजीत सिंह मक्कड़ ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
Comments