एन जी ओ ने यातायात पुलिस कर्मियों के लिए दिये मास्क,सेनेटाइजर्स ग्लब्स
एनजीओ ने यातायात पुलिस कर्मियों के लिए दिए मास्क, सेनेटाइजर्स, ग्लब्ज
जयपुर 23 अप्रैल।कोरोना संकट के बीच में अरमान फाउंडेशन और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की ओर से अपने सामाजिक सरोकार के तहत यातायात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( यातायात ) जयपुर शहर राहुल प्रकाश को उच्च श्रेणी के मास्क, सैनेटाइजर्स और हैंड ग्लब्ज उपलब्ध करवाए गए ।
अरमान फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ मेनका भूपेश, सहयोगी अश्विल भूपेश और हीरो मोटोकॉर्प जयपुर के सीएसआर मैनेजर वीरेंद्र सिंह शक्तावत ने यातायात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए यातायात मुख्यालय यादगार जाकर अतिरिक्त आयुक्त यातायात जयपुर शहर राहुल प्रकाश को उच्च श्रेणी के दो हजार मास्क, 300 हैंड ग्लव्स और सैनेटाइजर्स उपलब्ध करवाए म। साथ ही आगे भी जरूरत के हिसाब से यातायात पुलिसकर्मियों के लिए जरूरी सामग्री मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
अरमान फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ मेनका भूपेश ने बताया कि संस्था की ओर से कोरोना संकट के दौरान लगातार राजकीय कार्मिकों, नागरिक सुरक्षा दलों और अति आवश्यक सेवाओं में लगे हुए वितरकों, उनके कर्मचारियों और अन्य जरूरतमंदों को मास्क, सैनेटाइजर्स और हैंड ग्लब्ज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अरमान फाउंडेशन और वर्ल्ड विजन इंडिया के संयुक्त प्रयासों से महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से हर रोज के 500 परिवारों के लिए निःशुल्क भोजन पैकेट भी उपलब्ध करवाए गए।
Comments