डॉ विजय प्रकाश को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

*हमारे स्वास्थ्य के सजग प्रहरी* डॉ विजय प्रकाश         शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  जवाहर नगर को मिला *कोरोना योद्धा सम्मान।*
युवा जागृति संगठन व लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से सेक्टर-4, जवाहर नगर, जयपुर में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी के नेतृत्व मे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विजय प्रकाश शर्मा को कोरोना योद्धा *सम्मान स्मृति चिन्ह, शाल, साफा व माला* पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 4 जवाहर नगर जयपुर के अध्यक्ष ईश्वरलाल मंघानी तथा सचिव गणेश राजपाल, सैक्टर-5 से दीवान रावतानी, युवा जागृति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी,. राजन सरदार ,वरिष्ठ पत्रकार रेखराज चौहान एवं करन अलवानी जैसे गणमान्य लोग    उपस्थित थे।
लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक तुलसी त्रिलोकानी ने कहा कि इस कोरोना वायरस महामारी में 24 घंटे डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी व पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस वक्त यह लोग भगवान से कम नहीं हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा