5 अप्रैल को देशवासियों का 9 मिनट चाहिए-प्रधानमंत्री

 5 अप्रैल को देशवासियों का 9 मिनट चाहिए- प्रधानमंत्री  नई दिल्ली 3 अप्रैल ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  अभी 9:00 बजे 11 मिनट  देश के संबोधन में कहीं बातें  130 करोड़ भारत वासियों से साझा की ।उन्होंने  कहा कि  लोक डॉन को 9 दिन हो रहे हैं आपने जिस प्रकार संयम वह धैर्य का परिचय दिया है उसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं । जिस प्रकार  प्रशासन ने स्थिति को संभाला है वह भी धन्यवाद के पात्र हैं।  जिन्होंने कोरोना की इस जंग में देशवासियों का हौसला बढ़ाया है तथा लगातार देश की सेवा कर रहे हैं उनको भी धन्यवाद। प्रधानमंत्री ने कहा कि करोड़ों लोग अपने घरों पर है वे अपने को अकेला न समझे बल्कि 130 करोड़ देशवासियों का साथ अपने साथ समझे यह एक सामूहिक शक्ति है जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होती है उसी वजह से देश अपनी एकता के साथ यह लड़ाई लड़ रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना  महामारी  अंधकार के बीच हमें प्रकाश की तरफ जाना है यह सब जनता जनार्दन के बिना संभव नहीं हमें गरीब भाई-बहनों , असहाय व जरूरतमंदों की सेवा भी करनी चाहिए। उनकी सेवा ही हमें शक्ति व मनोबल देती है  उन्होंने कहा कि इसी क्रम में इस रविवार  5  अप्रैल को देश के सभी देशवासियों का 9 मिनट चाहिए सभी  इस दिन रात 9:00 बजे अपने अपने घरों की लाइट बंद कर अपने  घरों के दरवाजों पर अपनी  बालकनी पर छतों पर मोमबत्तियां , दीपक ,टोर्च की रोशनी या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। उस प्रकाश से हम सभी देशवासी एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएंगे तथा जो कोरोनावायरस के लिए अपने देशवासियों की सेवा कर रहे हैं उनकी हौसला अफजाई करेंगे प्रधानमंत्री ने कहाकि  यह ध्यान रहे कि सभी अपने-अपने घरों में रहे लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन न करें कोरोनावायरस की चेन तोड़ने का यही रामबाण उपाय है ।उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों ने भारत के उस कार्य की सराहना की यहां के लोगों की सराहना की जिसने भारत वासियों ने सामूहिक रूप से थाली बजाकर ताली बजाकर व अन्य साधनों से कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया था।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा