विद्यार्थी जीवन मे कभी हारकर निराश नही हौवे - राठौड़

 


जीवन मे आने वाली चुनोतियों का सामना करें विद्यार्थी - सोनी

 

होली के गुलाल के साथ आठवी का आशीर्वाद समारोह आयोजित

गेबाराम चौहान


सायला। कस्बे के आदर्श विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय जीवाणा में शनिवार को होलिकोत्सव के साथ आठवीं के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण सोनी मौजूद रहे। वही कार्यकम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के सहप्रधानाचार्य इंद्रसिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजन के साथ किया गया। उसके बाद होलिकोत्सव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा होली के पर्व पर प्रकाश डाला गया। वही कार्यकम के मुख्य वक्ता महेंद्रसिंह ने होली के उत्सव को मनाने को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वही सहप्रधानाचार्य राठौड़ ने जल को बचाते हुए गुलाल से होली खेलने को कहा। वही उसके बाद कार्यक्रम में कक्षा आठवीं के भैया बहिनों को तिलक लगाकर व माल्यार्पण के द्वारा होली की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोनी ने सभी विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से आगे बढ़ने को कहा। इस दौरान सोनी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन सीखने का माध्यम है। जीवन में आने वाली चुनोतियों का सामना करते हुए हमेशा सीखने की ललक रखे। सफलता आपके कदम चूमेगी। सोनी ने सभी विद्यार्थियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान आचार्य विक्रम राम ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सुसंस्कार अति आवश्यक है। विद्यार्थी मेहनत के साथ उच्च लक्ष्य तय कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने गांव व देश का नाम रोशन करे। इसी क्रम में इंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि आप बड़ा सपना सँजोकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और उच्च शिक्षा हासिल करें।जीवन में कभी हार कर निराश नहीं होवे। मानसिक तनाव से दूर रहे। परीक्षा से घबराए नही तथा लग्न व मेहनत से पढ़ाई करें।निरन्तर संघर्षशील बने रहे। अवश्य ही कामयाबी आपके कदम चूमेगी। कार्यक्रम में आचार्य कांतिलाल, केवाराम व महेंद्रसिंह ने भी विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाओं के साथ परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन आचार्य गेबाराम चौहान ने किया। चौहान ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थी जीवन चुनोतियों से भरा है। अनुशासन के बलबूते पर चुनोतियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। आप भी अनुशासन का पालन करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़े, सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

दिए उपहार

आशीर्वाद समारोह के अंतर्गत जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा अपने बड़े भैया बहिनों को समारोह को यादगार बनाने के लिए उपहार दिए। वही कक्षा आठवीं के भैया बहिनों द्वारा भी विद्यालय में अभिज्ञान स्वरूप पुरस्कार भेट किया गया।

 

गुलाल से खेली होली

कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय में होली का पर्व मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। प्रेम उत्साह व उमंग भरा रंगों का यह त्यौहार होली आगामी सोमवार को है। लेकिन रविवार के अवकाश के चलते विद्यालयों में यह त्यौहार शनिवार को ही मनाया गया। भैया बहिनों द्वारा गुरुजी के भी गुलाल लगाकर  होली की बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा