सुपर किड्स क्रिकेट लीग–2020 में जयपुर राइडर बनी विजेता
जयपुर। हेविट ग्रुप श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल और आमृत्म द हेल्थ रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुपर किड्स क्रिकेट लीग–2020 एक दिवसीय मैच वैशाली नगर स्थित अमृत्म रिसोर्ट ग्राउंड पर आयोजित किया गया।
हेवीट ग्रुप के डायरेक्टर सुभ्रमनेश्वर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट लीग 2020 मैच में जयपुर के लगभग 12 क्रिकेट क्लब की टीमों ने हिस्सा लिया। इनमे 8 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
इस क्रिकेट लीग मैच में चैतन्या ग्रुप के एजीएम अब्दुल सलाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं आर्ट रूट के डायरेक्ट आकाश साहू सहित अन्य क्लब मेंबर्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। एमएनपीएस गर्ल्स क्रिकेट अकादमी के कोच सुरेन्द्र भाटी के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस क्रिकेट लीग मैच में जयपुर राइडर क्लब की टीम विजेता रही और मेन ऑफ द मैच का खिताब रितिक को दिया गया। लीग क्रिकेट मैच बहुत ही रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा।
Comments