स्कूल शिक्षा परिवार ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


फुलेरा : कस्बे में संचालित गैर-सरकारी विद्यालयों के संचालकों के द्वारा उपखण्ड अधिकारी सांभरलेक राजकुमार कस्वा को ज्ञापन सौंपा गया है। स्कूल शिक्षा परिवार फुलेरा के शैलेन्द शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा पर द्वेषपूर्वक एंव छवि खराब करने के उद्देश्य से लगाये गए आरोप निराधार है। गौरतलब है कि सोमवार 2 मार्च को निजी विद्यालय की समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा भीलवाडा के जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने कुछ निजी विद्यालय संचालको के साथ गये थे। परन्तु जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा के द्वारा अत्यधिक बुरा व्यवहार किया गया, एंव प्रदेशाध्यक्ष शर्मा की बात को भी नहीं सुना गया। जिस पर प्रदेशाध्यक्ष शर्मा द्वारा अपना पक्ष रखने की चेष्टा की तो जिला शिक्षा अधिकारी ने द्वेषपूर्वक एंव विद्यालय संचालको को धमकाने के लिए झूठे आरोप लगाकर प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। जबकि इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाडा को नियम विरूद्ध आदेश निकालने के कारण बताओ नोटिस भी जारी हो चुका है। उक्त कार्यवाही से ब्लॉक सांभरलेक स्कूल शिक्षा परिवार आहत हुआ है। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने निजी विद्यालयों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से किये जा कार्य व जायज मांगो को उठाकर क्या गलत किया। इस मुद्दे पर सरकार के साथ वार्ता करके एंव दखल-अंदाजी करके स्कूल संचालको को न्याय दिलवाने का प्रयास करे। इस मौके पर फुलेरा स्कूल शिक्षा परिवार के प्रतिनिधि हरजीत सिंह, शैलेंद्र शर्मा, मूलचंद गर्वा, दिलीप सुरोलिया, अजयवीर सिंह, दीपक शर्मा, प्रदीप लखेरा, कमलेश कुमावत, फूल चंद कुमावत, जोबनेर से रमेश सिंह, विजय कुमावत, वीरेंद्र सिंह, सांभर से अरविन्द महरडा, राजेश कचवाटिया,पियूष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा