सर्वर मैनज़मेंट में आगे बढ़ रही लड़कियों का सम्मान


राजधानी जयपुर में महिला दिवस के अवसर पर अब तक पुरषो के अधिपत्य छेत्र समझे जाने वाले सर्वर मैनज़मेंट में आगे बढ़ रही लड़कियों का सम्मान गोपालपुरा स्तिथ नीरजा ग्रूप के एवरडाटा डेटा सेंटर में  किया गया



नीरजा ग्रूप के फ़ाउंडर लीला बोर्डिया और निदेशक नवीन शर्मा ने बताया की ये जयपुर की ये लड़कियां कई मल्टीनेशनल कंपनीयो में इंटरनेट सिक्यरिटी एवं सर्वर मैनज़मेंट में पुरषो को कड़ी टक्कर दे कर अच्छे सैलेरी पैकेज पर काम कर रही है और जयपुर का नाम देश विदेश में रोशन कर रही है जिस कारण महिला दिवस के दिन इनका संस्था द्वारा साफ़ा पहना कर सम्मान किया गया


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा