रिलायंस जियो के टॉवर लगाने को लेकर भारी परेशानी झेल रहे निवासियों में भारी रोष

 


जयपुर: विगत काफी समय से मानसरोवर की सेक्टर 9 के मकान 92/190 के सामने रिलायंस जियो के टॉवर लगाने को लेकर भारी परेशानी झेल रहे यहां के निवासियों में भारी रोष व्याप्त है. 
जैसा कि आज यहां की महिलाओं ने बताया कि जियो के कर्मचारी आदेश लेकर हर 20-25 दिन में यहां दल बल के साथ आ रहे हैं और हर बार हम महिलाएं यहां के प्रतिष्ठित और गणमान्य व्यक्तियों से बात करवा कर उनको रवाना करवा देते हैं.  हमने एक पत्र दिनांक 25 जनवरी 2020 को केन्द्रीय कर्मचारी आवास कल्याण समिति (रजि) सेक्टर-9, मानसरोवर की महामंत्री मन्जू सिंघल को भी अध्यक्ष के नाम, सभी महिलाओं के हस्ताक्षर करवाकर दिया था और उन्होने हमें पूर्णतः आश्वस्त भी किया था. उसके बाद भी 2 बार जियो के कर्मचारी फिर आ गये और अन्तिम बार जब वो आये तो क्लियर बोलकर गये कि अब हम और समय नही दे सकते और होली के बाद कभी भी टॉवर लगाकर ही जायेंगे. सब और से हताश और परेशान होकर गुरुवार 5 तारीख को हम कुछ महिलाएं और पुरुष नगर निगम कार्यालय (मुख्यालय) में आयुक्त से मिलकर आये और एक आवेदन भी सौंपा किन्तु वहां से भी हमें कोई प्रोपर रेस्पोंस नही मिला. इसलिए आज इस मैटर को लेकर समस्त मोहल्ले वासियों ने मिलकर पास के ही पार्क में एक मीटिंग बुलाई, जिसमें यहां के नागरिक और आवास समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुये और मीटिंग में ये निर्णय हुआ कि सर्वप्रथम सभी लोग अन्तिम बार नगर निगम के आयुक्त से मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे अन्यथा स्टे ऑर्डर के अलावा अब और कोई चारा नही


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा