रक्तदान होता है महादान–हिंगड़


जयपुर। कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से मानसरोवर में वरुण पथ स्थित जांगिड़ भवन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक शरद हिंगड़ ने मीडिया को बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।



वहीं मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने स्वयं का रक्त दान करते हुए शिविर की शुरुआत की। हिंगड़ ने बताया कि रक्तदान महादान होता है और रक्त की कमी की समस्या को देखते हुए ये शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से वर्ष 2020 में यह छठा  रक्तदान शिविर रहा। शिविर के दौरान देवराज सुरतिया, अनिल जोशी, मनोज पाण्डेय, मुकेश सैनी, संतोष गोयल युसूफ (चुन्ना), जगदीश खत्री,  दिनेश शर्मा, नीरज डोडा, महेश शर्मा, पंकज बुदराजा किशन सेपट,  राजेश शर्मा, करण सिंह, ऋषभ हिंगड़, अरुण शर्मा (गोलियावास), निखिल मारवाल, सुधीर जैन, चिराग गुप्ता, मोनू पंडित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा