रावणा राजपूत समाज ने मनाया महिला दिवस।


भीलवाड़ा
  सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान द्वारा अहिंसा सर्किल के पास स्थित गायत्री मंदिर स्थित कैंपस में आज विश्व महिला दिवस पर सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।



       सर्वप्रथम माँ गायत्री के चरणों में  नमन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात सभी महिलाओं को पूर्व महिला जिलाध्यक्ष निशा कँवर गौड़, पूर्व संगठन मंत्री कांता कँवर कारोई, मंजू कँवर राणावत ने कुमकुम तिलक लगाकर, लच्छा बांधकर व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।
      इस दौरान  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए सभी माताओ बहनों को समाज मे सामाजिक आर्थिक रूप से मजबूत होकर समाज के सर्वांगीण विकास में सहयोगी बनने का आह्वान किया। पूर्व महिला जिलाध्यक्ष निशा कंवर गोड़ ने बताया कि आज महिला दिवस के अवसर पर समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभा कर उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था द्वारा समाज की 7 महिलाओं का संस्थान द्वारा आज सम्मान किया गया। इस अवसर पर फागोत्सव का आयोजन भी किया गया।
       जिसमें समाज की महिलाये होली के गीत गाकर एक-दूसरे पर फूल बरसा कर सामूहिक एवं विभिन्न एकल नृत्य कर शानदार आयोजन किया गया। समाज की महिलाओं द्वारा इस अवसर पर कैटवॉक, चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन निशा कँवर व पूजा कँवर चूंडावत द्वारा किया गया।
      इस दौरान बाबू सिंह, पीरू सिंह गौड़, ,देवेंद्र कुमार, रतन सिंह, भानुप्रताप सिंह, कांता कंवर, अंजली कंवर हाड़ा, मंजू कंवर, सीमा राजपूत, रानू कँवर, सुगन कँवर, भगवती कँवर, मोना कँवर, सोनू कँवर, व उमा पालीवाल, चंदा कँवर, राजकंवर काला व समाज की कई महिलाएं उपस्थित थी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा