राष्ट्रपति ने भी ताली बजाकर कोरोना से लड़ने वालों का जताया आभार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ताली बजाकर कोरोना से लड़ने वाले लोगों का जताया आभार



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। इसके साथ ही देश के कोने-कोने से लोगों ने थाली-ताली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया।। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ताली बजाकर कोरोना से लड़ने वाले लोगों का जताया आभार। इसके अलावा देशभर में और भी कई प्रसिद्ध व्यक्तियों ने ताली और थाली बजाकर लोगों का आह्वान किया। योग गुरू बाबा रामदेव ने न केवल घंटा बजाया बल्कि शंखनाद भी किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मां भारती का जयकारा भी लगाया। इसके अलावा बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ताली बजाई। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए आज पूरा हिन्दूस्तान एकजुट दिखा. जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने आज घरों में रहने की ठानी। आज सड़के सूनी, बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा है। लोग घर में बैठकर, बेहद धैर्य का परिचय देकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों का आभार भी जताया, जो कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे हुए हैं। इसके साथ ही लोगों ने शंख भी बजाया। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में पूरे परिवार के साथ अपनी घर की बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ लड रहे डॉक्टर, नर्सेस, प्रशासन के अधिकारी, मीडियाकर्मियों के लिए ताली और घंटी बजाकर उनका धन्यवाद किया.
जनता कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय समयानुसार 5 बजे घंटा बजाया। लोगों ने भी ताली और थाली बजाकर उनका बखूबी साथ दिया। सीएम ने लोगों का आभार जताया। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने घर के आंगन में खड़ने होकर ताली बजाकर लोगों का आभार जताया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा