राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में ज्योतिर्विद एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ महावीर कुमार सोनी हुए सम्मानित
जयपुर| निम्बार्क वैदिक संस्कृत समिति की ओर से शनिवार दिनांक 7 मार्च 2020 को हुए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में भव्य आयोजन हुआ| प्रमुख शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. कृष्ण कान्त पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, जयपुर के प्राचार्य डॉ. अर्कनाथ चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जयपुर के ज्योतिर्विद एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ महावीर कुमार सोनी को सम्मानित किया गया।
संस्कृत भाषा एवं इसके प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए विभिन्न हस्तियों में संस्कृत विदूषी डॉ. राजेश्वरी भट्ट एवं श्री विष्णु कुमार गोयल को "निम्बार्क वैदिक रत्न" से अलंकृत करते हुए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में ज्योतिर्विद एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ महावीर कुमार सोनी, एडवोकेट एवं समाजसेवी ललित शर्मा, कवि विष्णु पारीक, शिक्षाविद् डॉ. जगदीश पारीक सहित 57 विभिन्न लोगों को शॉल ओढ़ाकर व मैडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया, राजस्थान के 112 छात्र छात्राओं को भी उक्त प्रकार से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभाओं को प्रमुख शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. कृष्ण कान्त पाठक, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्राचार्य डॉ. अर्कनाथ चौधरी, नि. वै. संस्कृत समिति के प्रदेश संयोजक कृष्ण गोपाल जांगिड, आई.ए.एस. मातादीन शर्मा, जिला कलक्टर, करोली डॉ. मोहन लाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर राजेन्द्र सिंह कविया, प्रान्तीय अध्यक्ष, संस्कृत भारती श्री हरिशंकर भारद्वाज, उद्घोषिका डॉ. ज्योति जोशी आदि के कर-कमलों से सभी को सम्मानित किया गया।
Comments