राज्यपाल ने जरूरतमंदो को दिया भोजन
कोरोना वैष्विक महामारी में राज भवन से सिविल सोसायटी के माध्यम से मदद
राज्यपाल ने जरूरतमंदों को दिया भोजन
जयपुर , 28 मार्च। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राज भवन से सिविल सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन देने की शुरूआत की। राज्यपाल मिश्र ने राज भवन में कुछ जरूरतमंदों को भोजन के पैकिट प्रदान कियें। राज्यपाल ने इस दौरान सोषल डिस्टेसिंग के नियमों का पूरा पालन किया।
राज्यपाल मिश्र को आज भोजन के एक हजार पैकिट राजस्थान वैष्य फैडरेषन ने उपलब्ध कराये। यह पैकिट शहर के विभिन्न भागों में जरूरतमंदो को वितरित किये गये। कोरोना वैष्विक महामारी के इस संकट के समय में राज्यपाल ने सामाजिक व्यापारिक संगठनों को सहयोग करने की अपील की थी। इस मौके पर राजस्थान वैष्य फैडरेषन के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ एस एस अग्रवाल, महामंत्री गोपाल गुप्ता, ध्रुव दास अग्रवाल और गणेष राणा भी मौजूद थे।
राज्यपाल मिश्र कोरोना के बारे में राज्य पर पूरी नजर रखे हुए है। राज्यपाल लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। गुरूवार को राज्यपाल ने वीडियो कांफ्रेस के माघ्यम से राष्टपति और उपराष्टपति को राज्य में कोरोना के हालातों के बारे में जानकारी दी।
Comments