प्रदूषण रहित होली जलाने की पहल करने का किया आह्वान

  फुलेरा : फुलेरा कस्बे में होली के त्यौहार पर होली जलने से होने वाले प्रदूषण रोकने के लिए अनूठी पहल करने के लिए लोगों को जागरूक किया। जिसके अंतर्गत सभी को गोबर के कण्डो की होली जलाने के लिए संकल्प दिलवाया गया। गौरतलब है कि   आमतौर पर होली के दिन कई स्थानों पर लोग होली में लकड़ियों के साथ अन्य चीजें भी डाल देते हैं। जिनके कारण प्रदूषण होता है तथा लकड़ियां भी अलग-अलग तरह की होती है। जिनको जलाने से निकलने वाली धुंआ व गैस स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में इस वर्ष गौ जल सेवा संगठन के अमरचंद सैनी ने फुलेरा में अनूठी पहल के तहत घर-घर जाकर गोबर के कंडो की  होली जलाने का आह्वान किया है। इससे यह फायदा होगा कि गाय की अहमियत भी बढेगी। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर गौशालाऐं भी आर्थिक रूप से सक्षम होगी, तथा गायों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था मे भी सहायता मिलेगी। क्योंकि गाय के गौबर के कंडे केवल मात्र गौशालाओं में ही मिलेंगे। आसपास की गौशालाओं के संचालकों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई। इस वर्ष कस्बे में लगभग 11 होली गाय के गोबर के कंडो की जलाने का लक्ष्य किया गया। वहीं अगले वर्ष इनकी संख्या बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा