ऑन लाइन ठगी से बचने के लिए थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने दिये टिप्स
ऑनलाईन ठगी से बचने के लिए थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने दिये टिप्स
फुलेरा : (राजेन्द्र प्रजापति) : देश में चल रहे महामारी के माहौल में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा रोजाना नये-नये दिशानिर्देश व आदेश जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में *सुरेन्द्र सिंह,थानाधिकारी फुलेरा* ने जनहित में जानकारी देते हुवे बताया कि साइबर अपराधियों/जालसाजों/ठगों को एक और अवसर प्राप्त हो गया है। आमजन के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने का अतः आमजन से निवेदन है कि आप ऐसे समय में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें :-
1. ऑनलाइन कुछ भी सर्च करते समय जो वेबसाइट खुलती है, उसे चेक करले कि वो सरकारी है या नहीं। सभी सरकारी वेबसाइट के लास्ट में .gov.in या .nic.in लिखा होगा।
2. कोई भी हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करते समय ये ध्यान रखें कि वो आपसे एडवांस में पेमेंट करने के लिए नही बोलेंगे ।
3. सहायता के नाम पर किसी भी निजी बैंक खाते/paytm/phonepe में पैसे नहीं डालें जब तक की आप उसे अच्छी तरह से नहीं जानते हो बहुत से जालसाज/ठग हमेशा आप के पडोसी व मित्र बनकर कॉल करते है।
4. कुछ भी हो जाये SMS में आये हुए किसी भी लिंक पर click नहीं करें और किया है तो उसे भरते समय अपने कार्ड की डिटेल जैसे Card no, Expiry Date, CVC No ना भरें। चाहे वो आपसे 1 रुपए का पेमेंट ही क्यों ना मांगें।
5. किसी भी Call / SMS/ Website या व्यक्ति की वैधता की जाँच करले। इसके लिए आप अपने नजदीकी पुलिस थाने/ साइबर थाना जयपुर - 01412360094 पर संपर्क कर सकते हैं और जांचना क्या है। कोई भी सरकारी एजेंसी आप को चलाकर कॉल नही करेगी। और एडवांस में कोई भी पैसा जमा करने के लिए नही कहेगी ना ही कोई SMS भेजेगी जो आपको वापस किसी दूसरे नंबर पर भेजना हो ।
6. इन सब के बाद भी अगर आप किसी ठगी के शिकार हो गए है। तो अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर Submit कर सकते हैं।
7. सावधान रहकर आप भी बचें और अपनों को भी बचाएं।
Comments