मॉडल ने फोटोशूट में शोकेस किया डिफरेंट जूलरी कलेक्शन
राजधानी जयपुर में अभी हाल ही में चारदीवारी स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में जैन ज्वेलर्स द्वारा कॉन्सेप्ट बेस्ड जूलरी फोटोशूट का आयोजन किया गया। जिसमें फैशन मॉडल करीना बैरवा ने डिज़ाइनर लहंगे व अन्य ऑउटफिट्स के कॉम्बिनेशन के साथ अलग ही अंदाज में बहुत ही खूबसूरती से इस शूट को कम्पलीट किया और कलेक्शन की चमक बिखेरी।
इस ज्वेलरी शूट में ज्वेलरी कलेक्शन महेश जैन व योगिता जैन और मेकअप सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट वेदरूप सैलून की ऑनर आरती जैन द्वारा प्रेजेंट किया गया।
महेश व योगिता जैन ने बताया की इस फोटोशूट में हमने नेकलेस, टीका, कुंडल इत्यादि अलग अलग तरह के ज्वेलरी कलेक्शन को रिवील किया है। साथ ही इस शूट का उद्देश्य पोल्की व जड़ाऊ जूलरी को ट्रेंड में लाना व अच्छे से फीचर करना है।
महेश व योगेश जैन इससे पहले भी बतौर ज्वेलरी पार्टनर कई सारे ब्यूटी पेजेंट व फैशन शोज में अपने ज्वेलरी कलेक्शन को रिप्रेजेंट कर चुके हैं।
Comments