महिला मण्डल ने मनाया फागोत्सव व स्नेह मिलन


फुलेरा : कस्बे के पुराना फुलेरा स्थित प्रचीन शीतला माता के मन्दिर परिसर में महिला मण्डल के तत्वावधान में फागोत्सव व होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मन्दिर के पुजारी धन्ना लाल प्रजापति के द्वारा माता रानी का भव्य श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। कार्यक्रम मे महिला मण्डल के द्वारा होली कर्णप्रिय गीत व भजन प्रस्तुत किये गये। जिन्हें सुनकर श्रोतागण झूमते हुए, नाचने के लिए मजबूर हो गये। वहीं कार्यक्रम एक-दूसरे के गुलाल अबीर लगाकर तथा पुष्प-वर्षा कर होली  खेली गई, तथा एक दूसरे के गले लगकर होली की शुभकामनाएं दी गई। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, वहीं महिला मण्डल के द्वारा आगामी सोमवार को शीतलाष्टमी के उपलक्ष्य पर प्रचीन मन्दिर पर ही पूजा-अर्चना करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान उर्मिला शर्मा, सम्पत शर्मा, कमला देवी प्रजापति, रेखा प्रजापति, दिव्या, राधा देवी, संगीता प्रजापति, बृजबाला शर्मा, अर्चना गुप्ता, ललिता कुमावत, रमा देवी, कौशल्या देवी सहित अन्य सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा