लूट की योजना बना रहे 6 नकाबपोश बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार
फुलेरा : फुलेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे छह नकाबपोश बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दस शर्मा ने बताया कि को 10 मार्च 2020 को मुखबिर से फुलेरा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि काचरोदा शराब के ठेके के पीछे झाड़ियों में मुंह पर काले इस काले स्कार्फ बांधकर बैठे 5-6 बदमाश आष्टी की ढाणी निवासी व्यवसाई रामेश्वर लाल कुमावत को लूटने की योजना बना रहे है। आदि इतला पर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने हथियारों से लैस बदमाशों को गिरफ्तार करने व कार्रवाई करने के लिए दो टीमें गठित कर लूट की योजना बना रहे, हथियारों से लैस बदमाशो को दबिश देकर पकङने के निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी राजेन्द्र सिंह सांभर लेक के नेतृत्व में फुलेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक दुलाराम बीरबल राम के नेतृत्व में इंदौर टीम गठित की गई टीम द्वारा अविलंब दबिश देकर सुनसान जगह पर बैठकर व्यवसाई रामेश्वर लाल कुमावत को लूटने की योजना बना रहे हथियारों से लैस बदमाश गणपत लाल पुत्र जगदीश प्रसाद कुमावत निवासी पचाररोङ रेनवाल कान सिंह पुत्र किशोर सिंह चारण निवासी बूच्यासी सीकर, प्रकाश पुत्र मूंगादास निवासी पचार, मुकेश कुमावत पुत्र फूलचंद निवासी किशनगढ़ रेनवाल, अनिल ताकर पुत्र मालीराम जाट निवासी रेनवाल गिरधारी जाट पुत्र छीतरमल निवासी देवली देवला नागौर को दो बिना नंबरी की गाड़ियों स्विफ्ट डिजायर व SX4 के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गाड़ियों में एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, दो रस्सी, लोहे के सरिये व लोहे के पाइप भी बरामद किए।
आपराधिक रिकार्ड में
गणपत राम कुमावत के विरुद्ध पूर्व में रेनवाल थाने में मारपीट व शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं। मुकेश कुमार कुमावत के विरुद्ध पूर्व में रेनवाल थाने में एक मारपीट का मामला दर्ज है। वही कानसिंह चारण के विरुद्ध थाना खाटूश्यामजी में एक मारपीट का मामला दर्ज है।
पुलिस की टीम में फुलेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक दुलाराम, बीरबल राम हेड कांस्टेबल जोबनेर, अविनाश, हरिनारायण, सुरजीत, मनीष, रामचंद्र, विक्रम रावत, अशोक कुमार, भूपेंद्र कुमार, नितेश कुमार, रामदेव।
वही जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दस शर्मा ने इनामी अपराधी की गिरफ्तारी व टीम के द्वारा प्राप्त की गई, सफलता की प्रशंसा करते हुए। टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।
Comments