भागवत कथा सम्पन्न
सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सम्पन्न
फुलेरा : राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित फुलेरा कस्बे के निकट ग्राम शार्दुलपुरा में झालरा कुआं पर शुक्रवार को सात दिवसीय भागवत् कथा सम्पन्न की गई। श्रीमाद भागवत कथा का महाआरती व हवन पूर्णाहुति का आयोजन भी किया गया। जिसमें कई ग्रामीण लोगों ने यजमान के रूप में पूर्णाहूति देकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की। गौरतलब है कि इस कथा का आयोजन समस्त ग्राम के सहयोग से आयोजित हुआ। कथावाचक पंडित दिनेश कुमार शास्त्री ने अपने प्रवचनों में प्रभु की विभिन्न लीलाओं के बारे में अनोखे किस्से बताए। प्रभु की भक्ति को ही आत्मिक शांति बताया। उन्होंने कहा कि हरि का स्मरण करने से ही हमारे सभी संकट दूर होते है। विभिन्न दोहों व श्लोकों के माध्यम से ईश्वर की भक्ति को सात्विक सुख बताया। इसके पश्चात कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों ओर दानदाताओं को दुपट्टा ओढ़कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंत मे विश्व शांति महायज्ञ हुआ जिसमें कई जोड़ो ने यज्ञ में पूर्णआहुतियां प्रदान कर ग्राम के सुख और मंगल की कामना की। इस मौके पर रामु ओला, रामचंद्र डूडी, रूपनारायन शर्मा, गोरधनलाल शर्मा, मोहनलाल स्वामी, राजेश निठारवाल, हनुमानलाल शर्मा, अर्जुन चौधरी, रामनारायन खाचरिया, किशनलाल, गोरधन लाल, मदनलाल, चौथमल, रामकरण, मोहनलाल, रामावतार, मूलचंद, बंशीलाल, सांवलराम, राकेश शर्मा, घनश्याम, नवीन, पवन, राजू, गोपाल लाल सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग किया। इस दौरान टी सीरीज कलाकार कमलेश शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिन्हें सुनकर श्रोता झूमते हुए ठूमके लगाने पर मजबूर हो गये। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments