कोरोनावायरस का कहर... होटल के कॉरिडोर में लगा कार्पेट तक धोया गया, हर घंटे की जा रही सफाई, इटली के यात्री जहां-जहां रहे सभी 13 कमरे बंद
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। इटली से राजस्थान घूमने पहुंचे 26 लोगों के ग्रुप में से 16 में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई हैइन्हें घुमाने वाला ड्राइवर भी वायरस से संक्रमित है। अपने भ्रमण के दौरान इटली का ये ग्रुप जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर, मंडावा, जोधपुर और जयपुर में रहा। कोरोनावायरस की पूष्टि होने के बाद इन जगहों पर ये यात्री जहां-जहां रहे वहां के 13 कमरे सील कर दिए गए वहां के 13 कम हैं। जयपुर के रमाडा होटल ने जानकारी दी है कि उनके सभी 13 कमरों को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं सभी कमरों को डिस्इंफेक्ट कर दिया गया है। साथ ही होटल के कॉरिडोर में लगाए गए कार्पेट को भी शैंपू से धोया गया है। साथ ही पूरे फ्लोर को डिस्इंफेक्ट किया गया है। होटल की सभी जगहों को हर घंटे साफ किया जा रहा है। जिसमें फोनलिफ्ट, सिढ़ियां, दरवाजों के हैंडलकर्मचारियों के लोकर्स और मीटिंग रूम शामिल हैं। वहीं रमाडा होटल का पांच लोगों का स्टाफ जो इटली के यात्रियों के संपर्क में आया था। उन्हे सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। उन पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ होटल में आने और जाने वाले सभी टूरिस्ट के बुखार मापने की व्यवस्था की गई है। . उदयपुर ट्राइडेंट ने बुकिंग कैंसिल की: उदयपुर के ट्राइडेंट होटल के 13 रूम 28 दिनों के लिए सीज कर दिया गया है। इन सभी कमरों और होटल को डिस्इंफेक्ट भी किया। इन 13 रूम की बुकिंग कैसिल की गई। पूरे स्टाफ की स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा कुल 3 सस्पेक्ट जो इटैलियन ग्रुप के संपर्क में आए थे, उन्हें आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
मंडावा में भी स्क्रीनिंग करने पहुंची टीमः वहीं जैसेलमेर के होटल रंग महल होटल में भी 13 कमरों को सीज किया गया। इसके साथ मंडावा में भी टीम होटल केसल की स्क्रीनिंग करने पहुंची।
Comments