कोरोना कमांडोज को देश का सलाम,ताली- थाली बजाकर जताया आभार

*कोरोना कमांडोज को देश का सलाम, PM की अपील पर ताली-थाली बजाकर जताया आभार* 



जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है. इसके साथ ही देश के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया.


कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए आज पूरा हिन्दुस्तान एकजुट दिखा. जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने आज घरों में रहने की ठानी. आज सड़के सूनी, बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा है. लोग घर में बैठकर, बेहद धैर्य का परिचय देकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं.


इसके साथ ही लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों का आभार भी जताया,अटल उद्यान खातीपुरा पुलिया के पास स्तिथ मंदिर में सनातन सेवा समिति ,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, पूर्व मंत्री चंद्रराज सिंघवी, थानागाजी विकास समिति के अध्यक्ष उमेन्द्र दाधीच, श्री भैरव मंदिर के पुजारी प.सीताराम शर्मा,अयोध्याधाम विकास समिति के आर के दीक्षित,गोपाल जांगिड़, राधा जांगिड़, पवन जैन,आरती झा,सुनील झा ,रघुवीर, गणेश जांगिड़,अशोक शर्मा, राम प्रकाश कुमावत ,सीमा शर्मा, गार्गी एवं प्रिंसी शर्मा ,महर्षि परशुराम सेना के यतेंद्र शर्मा ,मानसरोवर निवासी चंद्रभान गुप्ता,अमित शर्मा, रचना गुप्ता लक्ष्मी नगर निवारू रोड़ अमित कुमार, अंशु शर्मा, वैष्णवी, निशान्त,राजेश अत्रि,आगरा रोड़ निवासी मनोज शर्मा ने भी कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामा, शाम पांच बजे से ही देश के कोने-कोने में लोगों ने अपने घरों में पीएम की अपील के बाद ताली, थाली और घंटी से आभार जताया. इसके साथ ही लोगों ने शंख भी बजाया


 अपनी घर की बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ लड रहे डॉक्टर, नर्सेस, प्रशासन के अधिकारी, मीडियाकर्मियों के लिए ताली और घंटी बजाकर उनका धन्यवाद किया.


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा