कटरीना के साथ रोमांस करेंगे 'बाहुबली' प्रभास!
'बाहुबली' से लोगों के दिलों में राज करने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'जान' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।
फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर के साथ काम करने के बाद प्रभास एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाएंगे। लेकिन इस बार उनकी फिल्म में श्रद्धा कपूर नहीं बॉलीवुड को वो बड़ी स्टार होगी, जिसने सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, ऋतिक रौशन आदि कई स्टार्स के साथ बॉलीवुड में कई हिट फिल्म्स दी हैं। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'जान' का फैंस इंतजार कर रहे हैं। फैन्स ही नहीं कई फेमस डायरेक्टर भी इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे वो अपनी आने वाली फिल्म के लिए उन्हें कास्ट कर सके। खबर है कि फिल्म साहो के बाद एक बार फिर से प्रभास बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस बार कटरीना कैफ के साथ वो स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। प्रभास ही नहीं, नाग भी कटरीना और प्रभास की जोड़ी फिल्म में बनाना चाहते हैं। आपको बता दें कि प्रभास पिछली बार फिल्म साहो में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर ने काम किया था। फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपए था। साहो को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 300 करोड़ के करीब कमाई की थी।
Comments