झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद लोगों व बच्चों के साथ मनाया रंगों का त्यौहार होली
राजधानी जयपुर की स्थापित मॉडल, एक्ट्रेस, इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स किड्स फैशन शो की क्रिएटिव हैड एवं समाजिक व सांस्कृतिक कार्य करने वाली लविश्का राजावत एवं उनकी टीम ने शहर के झुग्गी झोपड़ियों व सड़क किनारे अपना रहकर अपनी जिन्दगी बिताने वालों के साथ में होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया। इस मौके पर ग्रुप के सभी सदस्यों ने वहां उपस्थित बच्चों व बड़े बुजुर्गों मिठाई और बिस्किट बाँटे और साथ ही उन्हें रंग लगाकर व उनसे रंग लगवाकर जीवन में नए रंग भरने एवं हर्षोउल्लास भरी ज़िन्दगी जीने की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान लविश्का ने बताया की होली मिलन का त्यौहार है। इस दिन हमको छोटे- बड़े व सारी गलत चीजों को भुलाकर आपस में प्यार व स्नेह बाँटना चाहिए। मुझको शुरू से ही बच्चे व उनकी शरारतें काफी ज्यादा पसन्द हैं, इसलिए मुझे जब भी मौका मिलता है मैं इन लोगों के साथ में समय बिताना पसंद करती हूँ।
गौरतलब है की लविश्का राजावत फैशन व मॉडलिंग इंडस्ट्री में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आज अपने दम पर उन्होंने काफी कुछ अचीव किया है। अपने किड्स शो के माध्यम से वह गरीब तबके के बच्चों को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान करती हैं और उनको इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करती हैं।
Comments