झोटवाड़ा थानाधिकारी ने निराश्रितो को भोजन कराया
झोटवाड़ा थानाधिकारी ने निराश्रितो को भोजन कराया जयपुर २७ मार्च पिछले कई दिनों से जयपुर में दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लोग अपने परिवार के साथ लोक डाउन में फस गए जोकि साधन के अभाव में खातीपुरा में भूखे प्यासे पड़े हुए थे, जिन्हें संबंधित थाना इंचार्ज ने मानवता का परिचय देते हुए उच्चाधिकारियों से मिले मार्गदर्शन में आश्रय दिलाया तथा भोजन की व्यवस्था की ,जब तक इन लोगों का कोई स्थायी समाधान नहीं होता है तब तक स्वंय विक्रम सिंह इनकी देख रेख कर रहे है। इस दौरान जयपुर तहसीलदार एवं झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ द्वारा क्षेत्र में सनातन सेवा समिति, , श्री गुलाब देवी कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब जयपुर द्वारा सैकड़ों की तादाद में असहाय लोगों को भोजन के पैकिट वितरित किए गए।जब से लोक डाउन की घोषणा हुई है तभी से इनके खाने-पीने की व्यवस्था को झोटवाड़ा थाना इंचार्ज द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से पूरा करवाया जा रहा है।इस अवसर पर वाई पी सिंह, कामिनी माथुर, निखिल , राम कुमावत, हेमेंद्र सिंह , हिम्मत सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , भीम सिंह ने भोजन वितरण में सहयोग किया
Comments