झोटवाड़ा थानाधिकारी के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब -सनातन सेवा समिति ने निराश्रितो को कराया भोजन
रोटरी क्लब (नॉर्थ)-सनातन सेवा समिति ने वंचितों को कराया भोजन जयपुर, 26 मार्च को सम्पूर्ण भारत के लोक डाउन के समय सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर व रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ द्वारा पुलिस अधिकारियों से इजाजत लेकर सब्जी पूरी बनवा कर B-10, अलकापुरी, रेलवे पुलिया के पास, झोटवाड़ा जयपुर में साठ से अधिक राज्य के बाहर के मजदूर वर्ग के लोगो को भोजन करवाया गया, जो कि लॉकडाउन के कारण अपने डोमिसाइल राज्य को नहीं जा सके, और खाना पकाने की व्यवस्था भी नहीं थीं, ऐसे में थाना झोटवाड़ा के इंचार्ज विक्रम सिंह राठौर , एसीपी अमित सिंह व डीसीपी कवीन्द्र सागर एवं बजरंग सिंह शेखावत के मार्ग दर्शन में इन जरूरत मंद लोगो को पूर्ण सैनिटेशन के साथ भोजन के पैकेट वितरित किए। इस पुनीत कार्य में सनातन सेवा समिति के भामाशाहों ने आर्थिक मदद की, वाई पी सिंह , व निखिल ने मेट्रो कैश एंड कैरी से रसद खरीदी व कामिनी माथुर ने खाना बनाने वाली बहिन की व्यवस्था की, और निखिल , राम कुमावत, वाई पी सिंह व कामिनी माथुर ने जाकर भोजन वितरण कराया। सभी भाई बहिने जिनको खाना मिला, बहुत खुश हुए, भारत माता व वन्देमातरम् के जयकारे लगाए। अंत में सनातन समिति के द्वारा इस विकट घड़ी में लगातार साबुन से हाथ धोते रहने को कहा गया और समय पर निरंतर भोजन की व्यवस्था का आश्वाशन दिया ।
Comments