जेडीए करतारपुरा नाले का मलबा हटाने की कार्रवाई शीघ्र करेगा शुरू

कार्यालय संवाददाता


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा करतारपुरा नाले में अवैध अतिक्रमण करने के लिए डाले गए मलबे को शीघ्र हटाने का कार्य शुरू करेगा तथा मानसून के दौरान आने वाले पानी की निकासी सुनिश्चित करेगा।


 जयपुर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गुरूवार को जेडीए के चिन्तन सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस, एस.ओ.जी.जयपुर नगर निगम व जेडीए अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जेडीसी ने करतारपुरा नाले में मलबा डालने वाले लोगों को रोकने के लिए गठित निगरानी दलों का सक्रिय करने तथा मलबा डालने वाले वाहनों डम्पर, टेक्टर ट्राली व अन्य मशीनों को जब्त करने एवं नया मलबा नहीं डाला जाये यह सुनिश्चित करने के निर्देष दिये। जेडीसी ने जेडीए की अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को नाले से शीघ्र मलबा हटाने की कार्रवाई करने के निर्देष दिये। मलबा हटाने के दौरान सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगाउन्होंने जोन उपायुक्त उन्होंने जोन उपायुक्त को करतारपुरा नाले में हो रहे अतिक्रमणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। बैठक में डीआईजी एस.ओजी श्री विष्णुकांत, पुलिस अधीक्षक जेडीए श्री मामन सिंह, निदेषक अभियांत्रिकी-द्वितीय श्री वी.एस.सुण्डा, मुख्य नियंत्क प्रवर्तन श्री रघुवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य ट अभियन्ता जेडीए श्री मकसुद अहमद, पुलिस उपाधीक्षक एस.ओ.जी श्री करन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री बीरबल सिंह, उपायुक्त नगर निगम श्री दिनेष चन्द्र, अधिषाषी अभियन्ता जेडीए एवं नगर निगम जयपुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा