जयपुर चैंबर ने अनुशासन से रहने की दी सीख
*जयपुर चेम्बर ने दुनिया भर के लिए आगामी ३० दिन अनुशासन से ही निकालने के बताए*
दुनिया भर में फैली महामारी Coronavirus की भयावहता एवं भारत में इसके फैलने की आशंका को देखते हुए जयपुर चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने अपने सभी मेम्बर्ज़ से केन्द्र सरकार एवं राजस्थान सरकार के विभिन्न निर्देशों और अपील का पालन करते हुए जनता कर्फ़्यू को सफल बनाने का आवाहन किया है।
चेम्बर ने देश विदेश में आने जाने पर लगी पाबंदी, मिलने जुलने में सावधानी , और बीमारी का इलाज न होने को असाधारण समय बताया।
जयपुर चेम्बर के मानद सचिव अजय काला ने कोविड़ १९ से डरने के बजाय सावधानी से लड़ने को समय की ज़रूरत बताया। JCCI के अनुसार यह दौर नागरिकों, व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के लिए के लिए न केवल अप्रत्याशित है वरण आर्थिक रूप से बहुत ही तकलीफ़ भरा है पर इसके बावजूद
बहुत से व्यापारियों द्वारा २१ मार्च से २५ मार्च तक कार्यालय बंद रखने को परिवार, कर्मचारियों, एवं ग्राहकों के सुरक्षा के लिए सकारात्मक पहल बताया।
काला ने आगामी १५ दिन को बहुत सावधानी पूर्ण निकालेजाने की ज़रूरत और दहशत के बजाय अनुशासन के बताए।
Comments