होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं
सिणधरी । कस्बे के थाना परिसर में उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ की अध्यक्षता में थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें आगामी होली त्यौहार शांति से मनाने को लेकर चर्चा की गई। सीएलजी सदस्यों ने उपखंड स्तर बस स्टैंड के अंदर बसे खड़ी करने मांग की। तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की
बैठक में एसआई सईद ज़ाकिर अली सरपंच जबरसिंह,असलाराम बेनीवाल , भंवराराम प्रजापत,मनोज गोदारा, मघाराम सुथार,आईदानराम सेंवर आदि उपस्थित रहे।
Comments