घर-घर सेनेटाइस व पैदल यात्रा करने वालों को भोजन कराया जा रहा उपलब्ध
घर घर सेनेटाइज व भोजन कराया जा रहा उपलब्ध
जयपुर,सनातन सेवा समिति, खातीपुरा, जयपुर, श्री गुलाब देवी कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब नॉर्थ द्वारा स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से 28 मार्च शनिवार को अल्पना कॉलोनी झोटवाड़ा, चोमु पुलिया, खिरनी फाटक फ्लाईओवर व कनकपुरा कंटेनर डिपो के पास सेनेटाइजर, ग्लव्स व फेस मास्क पहनकर खाने के पैकिट वितरित किए। टीम ने यात्रा वाहन उपलब्ध नहीं होने के चलते सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गृह क्षेत्र के लिए जाने वालों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएं, पदयात्रियों के मुख से आशीर्वाद प्राप्त होने से टीम का मनोबल गौरवान्वित हुआ इसके अलावा टीम ने काफी घरों में जाकर अपने स्तर पर सेनेटाइजर मशीन से सेनेटाइज किया
इस मुहिम में गणेश सिंह नाथावत, वाई पी सिंह शक्तावत, कामिनी माथुर, निखिल माथुर, हेमेंद्र सिंह , धमेंद्र सिंह,हिम्मत सिंह, भीम सिंह ,दीपेंद्र सिंह व अन्य साथियों की मदद से हेमेंद्र के घर की किचन में सब्जी पूरी बना कर लगभग तीन सौ लोगों को भोजन के पैकिट बाटे इस पुनीत कार्य के लिए भोजन प्राप्त करने वालो ने सनातन सेवा समिति के सभी सदस्यों व भामाशाहों का हार्दिक आभार व्यक्त किया
Comments