देवदूत बनकर सामने आईं खाकी,बेसहारों को खिलाया खाना
*देवदूत बनकर सामने आई खाकी बेसहारा लोगों को खिलाया खाना*
फुलेरा :- फुलेरा थाना अंतर्गत जयपुर फलोदी मेगा हाईवे पर खतवाड़ी के निकट स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास पेट्रोलिंग कर रही फुलेरा थाने की टीम को कुछ बेसहारा लोग दिखे तो एस्कॉर्ट कर रही टीम के जगदीश ढाका,हरिशंकर शर्मा व साथियों ने इन बेसहारा लोगों को खाना व आवश्यकता की अन्य सामग्री दी । साथ ही निर्देश दिये कि प्रशासन के नियमो का पालन करे व डरे नही,समय समय पर भोजन व जरूरत की अन्य चीजें आप लोगो तक पहुचा दी जाएगी ।
Comments