अफीम की खेती पकङी आरोपी गिरफ्तार


फुलेरा  : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने अवैध रूप से नशीले व मादक पदार्थ के उत्पादन व तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा था। अवैध रूप से मादक पदार्थ व नशीले पदार्थों के उत्पादन एवं तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हाईवे यातायात  सुलेश कुमारी, वृत्ताअधिकारी सांभर सुनील प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में अवैध रूप से नशीले एवं मादक पदार्थों के उत्पादन व तस्करी को रोकने के निर्देश प्रदान किए गए।  जिसकी पालना में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। फुलेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी रतनदीप को जोबनेर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की खेती होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए, सुरेंद्र सिंह थाना प्रभारी फुलेरा एवं धर्मवीर सिंह थाना अधिकारी कालाडेरा से भौतिक सत्यापन करवाया गया। भौतिक सत्यापन के उपरांत जिले की साइबर सेल के रामस्वरूप व हरिनारायण को उक्त अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के संबंध में रैकी करवाई गई। तथा पुलिस अधीक्षक जयपुर को मुल्जिम के मूवमेंट (हरकतों) की खबर से अवगत करवाया गया।



घटना का विवरण जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा सुनील प्रसाद शर्मा वृताधिकारी सांभर को उक्त सूचना से अवगत करवाया गया। जिसमें थानाधिकारी रेनवाल अनिल सिंह, रामचंद्र सहायक उप निरीक्षक थानाधिकारी जोबनेर मय जाप्ते के साथ जोबनेर थाना क्षेत्र में स्थित गांव भोजपुरा खुर्द में जाकर दानाराम के संदिग्ध खेत राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक खसरा नंबर 1540 खाता संख्या 29 को देखा, तो पुलिस दल को गेहूं व सरसों की फसल के मध्य भारी मात्रा में अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती होना पाया गया  जिस के संबंध में हल्का पटवारी को मौके पर ही बुलाकर खेत के स्वामित्व के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें उक्त अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती के मालिक दानाराम पुत्र कुंभाराम उम्र 45 वर्ष निवासी भोजपुरा खुर्द थाना जामनेर जिला को मौके पर ही गिरफ्तार किया जाकर अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती की फसल को भी जप्त किया गया। 
विशेष विवरण पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के पौधों की गणना की गई तो चौबीस हजार सात सौ आठ अफीम के पौधे मिले। जिनका वजन 154 किलो 800 ग्राम है। उक्त पौधे अवैध रूप से उगाई जा रहे अफीम की खेती का हल्का पटवारी द्वारा माप करवाया गया तो अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती के क्षेत्र का माप 30 ×45 वर्ग फिट मिला।
आरोपी से  प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती से लाखों रुपए कमाने का मंसूबा था परंतु जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा आपराधिक आसूचना एवं कार्रवाई के कारण आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में होने वाली अवैध भारी मात्रा में अफीम डोडा पोस्त की तस्करी को रोका गया।
उपरोक्त कार्यवाही  करने वाली टीम में  फुलेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह उप निरीक्षक थाना अधिकारी कालाडेरा धर्म सिंह वह साइबर सेल प्रभारी रतनदीप साइबर सेल कांस्टेबल रामस्वरूप फुलेरा कांस्टेबल हरिनारायण का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की टीम में शामिल किए गए सदस्य जिनमें वृताअधिकारी सांभर सुनील प्रसाद शर्मा पलेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कालाडेरा थाना प्रभारी  धर्म सिंह रेनवाल थाना प्रभारी अनिल सिंह सहायक उप निरीक्षक थानाधिकारी जोबनेर रामचंद्र सहायक उपनिरीक्षक जोबनेर कैलाश साइबर सेल प्रभारी रतनदीप हेड कांस्टेबल जोबनेर थाना हंसराज साइबर सेल कांस्टेबल रामस्वरूप फुलेरा थाना कांस्टेबल हरिनारायण जोबनेर थाना कांस्टेबल महेश को टीम में शामिल किया गया वही पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दस शर्मा ने उक्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम का हौसला अफजाई है तू नगर पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा