अंतर्राष्टीय महिला दिवस एवं फागोत्सव मनाया
औरत मोहताज नही किसी गुलाब की
वो खुद बागबान है इस कायनात की
फुलेरा : कस्बे की बिचून सङक पर संचालित नवीन बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्टीय महिला दिवस एवं फागोत्सव मनाया। जिसमे ग्रामीण मानव कल्याण संस्थान काचरोदा के सुलेमान शेख, गणेशलाल तंवर ने महिला दिवस पर महिलाओं को उनके अधिकार बताए। विद्यालय की शिक्षिका सुनीता सैनी को उत्कृष्ट कार्यो के प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्हदेकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थी निशा सैनी, रितिका परेवा, तमन्ना बानो, भारती सैनी, पूजा सैनी ने भी इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के समावेशित गीत पर प्रस्तुत दी। मीरा तिवाड़ी, अनिता कुमावत ने भी महिलाओं ओर बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने और सावित्री बाई फुले, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, माता जीजाबाई बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे मंच का संचालन वरिष्ठ शिक्षक योगेन्द्र गहलोत ने किया। शिक्षक महेश तारवान, नरेंद्र प्रजापति ने होली और धुलण्डी पर्व का महत्व बताते हुए। भारतीय संस्कृति के त्योहारों को पारंपरिक तरीको से मनाने का संकल्प दिलाया ।कार्यक्रम के अंत मे संस्था निदेशक राधेश्याम कुमावत ने आगुन्तक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए महिला दिवस, होली एंव धुलण्डी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम इस अवसर पर अक्षय कुमार, मंजू देवी, काजल वर्मा, वर्षा कुमावत, किरण कुमारी, सुनीता सहित विद्यालय के विद्यार्थीगण मौजूद रहे ।
Comments