अधिक मूल्य वसूली एवं काला बाजारी के खिलाफ भी जंग जारी रखें उपभोक्ता

अधिक मूल्य वसूली एवं कालाबाजारी के खिलाफ भी जंग जारी रखें  उपभोक्ता
    फुलेरा : कस्बे में पिछले कई वर्षों से संचालित राष्ट्र की अग्रणी संस्था कंज्यूमर एक्शन एण्ड प्रोटेक्शन के अध्यक्ष विजेन्द्र प्रकाश हलचल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए  21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान करने के दौरान जहां आम उपभोक्ता अधिक मूल्य वसूली का शिकार हो रहा है। बंद के दौरान इस गंभीर समस्या से निबटने के लिए जहां प्रशासन भी बेबस  हो जाता है। वहां ऐसे माहौल में कंजूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी के विजेंद्र प्रकाश हलचल ने उपभोक्ताओं को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताये है। जिसका उपयोग कर वह इस कालाबाजारी व अधिक मूल्य वसूली की समस्या से निजात प्राप्त कर सकता है। आम उपभोक्ता को हिदायत दी है कि किसी भी शिकायत को राज्य सरकार के कंट्रोल नंबर पर दर्ज करवाया जाए, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी अधिक मूल्य वसूली की शिकायत को उपभोक्ता मामले विभाग या पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया जा सकता है। उन्होंने आम उपभोक्ता को शिकायत नंबर 181 पर पुलिस में शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रेरित करते हुए बताया है कि ऐसी अधिक मूल्य वसूली व कालाबाजारी की शिकायतों को जिला मंच उपभोक्ता संरक्षण में भी बंद (लाॅक डाउन) के बाद दर्ज करवाया जा सकता है। उपभोक्ता ऐसी शिकायतों के लिए संस्था को अवगत कराएं। ऐसी शिकायतों पर उपभोक्ता को अधिक मूल्य वसूली की भरपाई व अनुतोष  दिलवाने के लिए परिवाद दर्ज करवाएं जाएंगे। उपभोक्ता अपने बिल लेने के फर्ज को अवश्य निभाए। वहीं हलचल ने उपभोक्ताओं को संदेश देते कहा कि बेवजह सङक पर नही घूमे व अतिआवश्यक हो तो घर मुंह पर मास्क लगाकर निकले व जल्द से अपना काम निपटाकर घर पहुंचे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा