आम जनता पर लॉकडाउन का कोई प्रभाव नहीं

 *आम जनता पर लाॅक डाउन का कोई प्रभाव नहीं*
फुलेरा : जहाँ एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते एक ओर केंद्र व राज्य सरकारें इस महामारी से बचाने के हर संभव प्रयास कर रही है तथा लोक डाउन के चलते लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही हैं। वहीं गंभीर बीमारी,  कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर ही अस्पतालों में जाने की छूट दी जा रही है। वहीं शनिवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बीमारियों के चलते सैकड़ों की तादाद में मरीजों का सैलाब देखने को मिला। जिसे देख अस्पताल प्रशासन भी सकते में आ गया। अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर पर्ची की लाइन में लगे मरीजों को उचित दूरी बनाकर खड़े होने की हिदायत दी। वहीं कुछ लोगों में कोरोना वायरस की इस बीमारी का मानो खोफ भी नजर नहीं आ रहा था और भीड़ का हिस्सा बनते नजर आ रहे थे। पुलिस प्रशासन के जवान भी व्यवस्था सुधारने की कोशिश करते नजर आ रहे थे तथा कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आये।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा