आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा सम्पन्न

 


आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा ...
औपचारिक समापन शहीद दिवस पर " इंकलाब जिंदाबाद " के साथ


जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान इकाई की 1 मार्च से जारी राष्ट्र निर्माण अभियान के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में आयोजित " राष्ट्र निर्माण यात्रा " का औपचारिक समापन सोमवार को शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके नारे " इंकलाब - जिंदाबाद " के साथ हुआ। जिसका एलान मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने किया। 


23 मार्च तक चलने वाली इस यात्रा को 21 मार्च को ही " जनता कर्फ्यू " की घोषणा के कारण दो दिन पूर्व पूरा कर लिया गया। कोरोना के कारण यह यात्रा दूसरे चरण से सांकेतिक ही रखी गई थी। सरकार द्वारा घोषित धारा 144 का इस यात्रा के दौरान पूरा पालन किया गया। यात्रा के मध्य में 17 मार्च को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्यस्तरीय कोरोना से निपटने की तैयारी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने भाग लेने जयपुर आये। 


दो चरणों मे सम्पन्न इस यात्रा में सभी सातों संभागों के 24 जिलों की 83 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया। इसमें आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए 9871010101 पर मिस्ड कॉल के लिए जनता से अपील की गई, इस यात्रा ने कुल 4741 किलो मीटर की लंबी यात्रा की और यात्रा के दौरान 45668 लोगो से संपर्क किया गया तथा प्रतिदिन के कार्यक्रम के अनुसार 2000 हजार घरों तक 1 से 23 मार्च तक संपर्क किया गया। 9 से 13 मार्च तक होली के अवसर पर यात्रा का अवकाश रखा गया। 
धौलपुर, करोली, सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक जिलों में कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ नही मिलाने व बेवजह मास्क नही लगाने के संदर्भ में जानकारियां दी गई, लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया। 
इस यात्रा के प्रथम चरण में चुरू में किसान सभा को संबोधित किया, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, ब्यावर (अजमेर), भीलवाड़ा, उदयपुर और कोटा में रैलियां का आयोजन महत्वपूर्ण रहा, वही सीकर, जैतारण (पाली), डीडवाना (नागौर) में जनसभाओं के आयोजन भी प्रभावी रहे। चितौड़ जिले में जनसंपर्क किया गया। सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकार वार्ताओं द्वारा इस यात्रा के संदेश दिए गए, उनमें आरोप-प्रत्यारोपों से नही, काम करने से ही मिलेगा राज, जनता की गाढ़ी कमाई से वसूली गई टेक्स की राशि का उपयोग दिल्ली की भांति शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सुरक्षा पर  खर्च करने तथा विषमता की खाई को कम करने के लिए सभी को उन्नति के अवसरों की समान उपलब्धता तथा विकास में समान भागीदारी देकर मजदूरों, किसानों को उनके पसीने से उनका घर खुशहाल करने की और बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने पर चर्चा चलाई। 
प्रकृति की मार के कारण भरतपुर जिले में 6 दिन में 5 किसानों की असामयिक मृत्यु ने जनता को अंदर से हिला दिया। मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घरों तक पहुंचे तथा खेतों पर जाकर नष्ट सरसों एवं गेंहू की फसलों का अवलोकन किया गया। 
किसानों के दर्द को व्यक्त करने वाली " कविता " के साथ यह चरण किसानों की दुर्दशा सुधारने के उपायों पर मंथन के साथ चला। जिसमे कवि शहनाज हिंदुस्तानी की विशेष भूमिका रही। 
इस यात्रा में समय पालन तथा व्यवस्थित दिनचर्या आकर्षण - प्रेरणा का केंद्र रहे। इस यात्रा में 24 घन्टे में से 21 घन्टे तक कार्य किया गया। औसतन यात्रियों ने 18 घन्टे का कार्य समय रहा।
इस यात्रा में तीन दिन से अधिक रहने वाले यात्रियों में प्रदेश संगठन सचिव गिरिराज सिंह खंगारोत, अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक, टोंक जिला अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी पिंटू, सोश्यल मीडिया टीम के हरलाल सिंह (सीकर), दूदू विधानसभा अध्यक्ष नानकराम खटीक आदि रहे। 
इसके अतिरिक्त प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह डोटासरा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हाकिम खान आदि भी शामिल रहे। यात्रा में प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण गोयल, जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो जैसे कार्यकर्ता भी शामिल हुए साथ ही संभाग, जिला, लोकसभा एवं विधानसभा अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओ ने भी यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लिया।





Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा