16 मार्च को अनुप्रिया लखावत की सुरीली आवाज के अंदाज व पूरे जोर शोर के साथ छोरी कूद पड़ेगी मेला में।
सॉन्ग का टीज़र हुआ लॉन्च, गाने में देखने को मिलेगा राजस्थानी गाँव का मॉडर्न नजारा।
बीते कुछ दिनों पहले अपकमिंग राजस्थानी सॉन्ग "छोरी कूद पड़ी मेला में" की शूटिंग गाँव सरना चौड़ में सुवा पटेल की ढाणी में विजय लाल कस्वां के घर पर की गई। इस गाने के मुख्य कलाकार के रूप में जोधपुर की भूमिका गौर एवं सह कलाकार के रूप में नरेश पालीवाल और राजस्थान के कॉमेडी कलाकार मौनू शर्मा नजर आएंगे। इस गाने का संचालन और कैमरा डायरेक्शन आशीष चौधरी ने किया है और असिस्टेंट कैमरामैन के तौर पर राजू कुमावत ने काम किया है। इस गाने के प्रोड्यूसर अलिप्त भाटिया हैं। इस गाने को जानी मानी गायक कलाकार अनुप्रिया लखावत ने अपनी सुरीली आवाज से संजोया है, गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हिमांशु कटारा हैं तो वहीं इस गाने का नृत्य निर्देशन जेपी चौधरी ने देखा है। इस सॉन्ग में मेकओवर पंकज सेन और हेयर स्टाइलिंग शकील खान द्वारा किया गया है। इस गाने की प्रोडक्शन टीम में कमलेश कस्वां, अस्वनी कुमावत, विशाल, राज, विवेक व रूपेंद्र ने काम कर अपना सहयोग दिया है। यह गाना जल्द ही 16 मार्च को यूट्यूब चैनल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन (राजस्थानी यूट्यूब चैनल) पर रिलीज़ होने वाला है।
Comments