उपराष्ट्रपति ने किया राज्यपाल की पुस्तक का विमोचन पुस्तक नव उद्यमियों के लिए लाभदायी होगीः उपराष्ट्रपति


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की कृति " भारत में उद्यमिता "का विमोचन बुधवार को उपराष्ट्रपति श्री एम. वैंकया नायडू ने उपराष्ट्रपति भवन में किया।


उपराष्ट्रपति नायडू ने राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को इस रचनात्मक प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक नवउद्यमियों के लिए लाभदायी रहेगी। उन्होंने कहा कि नव उद्यमी उद्यमिता के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं व सरकार द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधाओं की जानकारी इस पुस्तक से प्राप्त कर सकते हैं। श्री नायडू ने कहा कि पुस्तक के अध्ययन के पश्चात नव उद्यमी उद्यम स्थापित करने में आने वाली विभिन्न समस्याओं का आसानी से निराकरण कर सकेंगे।


नायडू ने कहा कि केन्द्र सरकार में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री रहे श्री कलराज मिश्र ने देश में एम.एस.एम. ई. सेक्टर को नई दिशा दी। श्री मिश्र ने इस सेक्टर के विकास हेतु सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक पहुंचाया।


राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बताया कि एनडीए सरकार के प्रथम कार्यकाल में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री पद पर रहते हुए किये गये कार्यों पर प्रकाशित भारत में उद्यमिता देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी समस्या से निपटने में कारगर होगी। उद्यमिता के क्षेत्र में एम.एस.एम.ई. सेक्टर की उपलब्धियों को आम आदमी तक पहुंचाने की दृष्टि से इस पुस्तक का मिश्र ने लेखन किया है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि यह पुस्तक उन युवाओं के लिए जो अपना उद्यम प्रारंभ करना चाहते हैं, मार्गदर्शक साबित होगी। श्री मिश्र ने कहा कि आर्थिक उदारीकरण के युग प्रांरभ होने के साथ-साथ भारत ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में उद्यमिता के क्षेत्र में बहुत विस्तार हुआ है। सभी विकसित व विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था उद्यमिता, विशेष रूप से .एस.एम.ई सेक्टर का अहम योगदान रहा है। भारत में एम.एस.एम.ई सेक्टर का योगदान आयात में 40 प्रतिशत, विनिर्माण में 45 प्रतिशत व सकल घरेलू उत्पाद 8 प्रतिशत रहा है।


राज्यपाल कलराज मिश्र की इस पुस्तक का प्राक्कथन पूर्व लोक सभा सदस्य श्री शांता कुमार लिखा है। श्री कुमार के अनुसार "मेरे मित्र पंडित कलराज मिश्र लघु एवं मध्यम उद्योग का दायित्व संभालकर मेक इन इंडिया और सबका साथ सबका विकास के आयाम को सफलता से कार्यान्वित __कर छोटे और मझोले उद्योगो को नई दिशा प्रदान की।" उपराष्ट्रपति श्री नायडू को राज्यपाल कलराज मिश्र पुस्तक की प्रति लोकार्पण के लिए सौंपी। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र, एम.एस.एम.ई. के पूर्व सचिव श्री अनूप पुजारी व श्री दिनेश राय, पुस्तक के संपादन सहयोगी श्री बंसत कुमार, प्रभात प्रकाशन के श्री प्रभात सहित परिवारजन व अनेक गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे। पशुधन से आर्थिक लाभ की राष्ट्रीय सेमीनार के समापन के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपालः राज्यपाल श्री कलराज मिश्र गुरूवार को दोपहर 12 बजे दुर्गापुरा स्थित कृषि प्रबंध संस्थान में आयोजित पशुधन से आर्थिक लाभ की राष्ट्रीय सेमीनार के मुख्य अतिथि होंगे।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा