सनी लियोनी कॉमेडी वेब सीरीज में शामिल


बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को डिजिटल मंच पर एक नए कॉमेडी शो में शामिल किया गया है। सनी ने बताया, 'मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती, लेकिन हां, किसी नई परियोजना में शामिल होना हमेशा से ही रोमांचकर रहा है। अपनी हंसी को दूसरों के साथ बांटना और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना एक अच्छी बात है।' एक सूत्र ने कहा कि सनी लियोन का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है और शो में दर्शकों को इसकी झलक देखने को मिलेगी। 'उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। सनी ने अपनी फीस न लेने और इसे सेंट कैथरीन होम को देने का भी फैसला लिया है। सनी जब अपने पति डेनियल के साथ मिलकर वहां गई तब उनके मन में गोद लेने का विचार आया।' सनी और डेनियल ने निशा नामक एक बच्ची को गोद लिया है। इसके अलावा सरोगेसी की मदद से उनके दो और बच्चे हैं जिनके नाम क्रमशः नूह और अशर हैं। बॉलीवुड में काम की बात करें, तो सनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' में मुख्य भूमिका निभाएंगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा