राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के चुनाव 14 फरवरी को होंगे      


जयपुर, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की प्रांतीय निर्वाचन कमेटी चेयरमैन एवं वर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की। निर्वाचन कमेटी चेयरमैन जेपी शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी को पूर्व घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 14 फरवरी हो जे एम ए हॉल सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में राज्य भर के 325 निर्वाचित नर्सेज प्रतिनिधि मतदान कर 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों में पहला ऐसा लोकतांत्रिक संगठन है जिसमें प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए जिला अध्यक्ष के साथ तहसील अध्यक्षों को भी मताधिकार प्राप्त है। संवैधानिक निर्वाचन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, के साथ बार काउंसिल अधिवक्ता बनवारी लाल शर्मा, मदनलाल बुनकर एवं छगन सिंह केलवा को शामिल किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा नर्सेज की पूर्व सरकार के कार्यकाल से लंबित ज्वलंत मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से मैसेज में असंतोष का जिक्र करते हुए कहां की वेतहासा रोगी संख्या एवं समुचित संसाधनों के अभाव में भी दिन रात नर्सेज कर्मी जन जीवन की रक्षा में जुटे हुए हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में उत्पन्न वेतन विसंगति, वेतनमान मैं कटौती, भर्ती एवं पदोन्नति संबंधी पदों की कटौती, पदनाम परिवर्तन, पुरानी पेंशन योजना की बहाली एवं वर्षों से कार्यरत एनआरएचएम प्लेसमेंट एजेंसी, संविदा नर्सेज एवं नर्सिंग ट्यूटरओ के नियमितीकरण की नीति जैसी 21 सूत्री मांगों के साथ 5% लंबित डी ए जैसी मांगों पर सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया है। जिसे नर्सेज में असंतोष उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी 5 मार्च से राज्य भर प्रथम चरण के ध्यानाकर्षण प्रदर्शनों की शुरुआत करते हुए मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष शुरू किया जाएगा। इस दौरान मदनलाल बुनकर महामंत्री, अनीश सैनी जिला अध्यक्ष, एवं विनीता शेखावत प्रदेश प्रवक्ता भी मौजूद रही।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा