परिवहन विभाग के अफसरों पर कार्रवाई, मंत्री खाचरियावास बोले...निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं
जयपुर। एसीबी द्वारा परिवहन विभाग में मासिक बंधी के बड़े खुलासे के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। सोमवार को जहां एक तरफ प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस कार्रवाई से निर्दोष अफसरों को डरने की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस कालिख से सरकार बच नहीं पाएगी।
मामले में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एसीबी ने केवल एक ही अफसर को रंगे हाथों पकड़ा है। बाकी सभी जगह सिर्फ कार्रवाई की गई है। एसीबी की कार्रवाई से विभाग के निर्दोश अफसरों को डरने की जरूरत नही है। इस तरह की कार्रवाई से दहशत का माहौल हो जाता है। अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो भ्रष्टाचार की पोल खोलना और खत्म करना हमारी जिम्मेदारी है। जो पैसे मिले हैं वो ट्रांसपोर्टर के पास से मिले हैं। जिसकी 50 से ज्यादा बसें चलती है।
Comments