पंवार बने रावणा राजपूत समाज गुलाबपुरा अध्यक्ष
भीलवाड़ा
रावणा राजपूत समाज गुलाबपुरा की मीटिंग डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान गुलाबपुरा में तहसील अध्यक्ष मुकेशसिंह जी खींची की अध्यक्षता में संपन्न हुई
पूर्व में दो बार बैठक स्थगित होने के बाद आज की बैठक में समाज की सक्रियता एवं छात्रावास गति को बढ़ाने के लिए गुलाबपुरा रावणा राजपूत समाज के सभी समाज बंधुओं ने सर्वसम्मति से गुलाबपुरा नगर अध्यक्ष विजय सिंह पंवार को एवं छात्रावास कमेटी का अध्यक्ष नोरतसिंह राठौड़ को चुना गया
उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने नवनियुक्त अध्यक्षो का स्वागत किया एवं छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष राठौड़ ने कमेटी का विस्तार भी किया
इस दरम्यान तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह खींची,वरिष्ठ तहसील उपाध्यक्ष नोरतसिंह राठौड़,शिवराज सिंह राठौड़,मुकुंद सिंह राठौड़,छोटूसिंह सोलंकी, कल्याण सिंह सांखला,मुकेशसिंह सोलंकी,कैलाश सिंह भंडारी,गणेश सिंह सांखला,कानसिंह सिसोदिया बालूसिंह पंवार,अनिलसिंह खींची,महेंद्रसिंह राठौड़,भरतसिंह राजावत,गणपत सिंह चौहान,शेरसिंह राठौड़,दशरथ सिंह राठौड़,कैलाश सिंह,प्रभुसिंह बडगूजर,महावीर सिंह पुरावत,सत्यनारायण सिंह दहिया,राजनसिंह सोलंकी,पप्पू सिंह,मांगूसिंह सहित रावणा राजपूत समाज के कई लोग उपस्थित थे।
छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष राठौड़ ने सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
Comments