पहचान अपने अस्तिव की ओर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के साथ मिल कर लगाए गए मेडिकल कैम्प ओर ब्लड डोनेशन कैम्प


दिनांक 16 फरवरी 2020 , पहचान अपने अस्तिव की ओर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के साथ मिल कर लगाए गए मेडिकल कैम्प ओर ब्लड डोनेशन कैम्प श्याम नगर में अयोध्या पथ पर श्री श्री रविशंकर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में लगाया गया । प्रोग्राम संयोजक श्रीमति रचना फोफलिया जी ने बताया कि कैम्प में 287 लोगो ने फायदा उठाया और 47 यूनिट ब्लड डोनेट हुई ।



 प्रोग्राम संयोजक श्रीमती दुर्गा राठी ने प्रोग्राम में आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया । 
 प्रोग्राम को सफल बनाने में कैम्प में 5 डॉ के साथ 18 लोगो की टीम ने भरपूर साथ दिया ।  
 प्रोग्राम को सफल बनाने में फॉउंडर संजय राठी ने आप सभी के साथ दीपक फोफलिया , शशिबिजय लखोटिया , अभिषेक पारीक , राधिका बागड़ी , ममता जाखोटिया , के साथ श्री श्री रविशंकर हॉस्पिटल के संस्थापक श्रीकांत मूंधड़ा  का आभार व्यक्त किया है ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा