ऑपरेशन हाईवे के तहत जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्यवाही।


नेशनल हाईवे पर हत्या/ लूट/ डकैती की अंतर्राज्यीय गैंग के कुख्यात सरगना सहित आठ सदस्य डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार।


जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने प्रेस वार्ता कर वारदात का किया खुलासा।



कुख्यात सरगना व गैंग के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो देशी कट्टे, 16 जिंदा कारतूस, चाकू, धारदार हथियार, लोहे की चैन, 4 मोटरसाइकिल व 9 मोबाइल किए जप्त।


थाना इलाका कोटपूतली में हुई हत्या व स्विफ्ट कार की लूट तथा थाना इलाका शाहपुरा में हुई ब्रेजा कार की लूट का खुलासा।



गिरफ्तार मुलजिमान-
1-धर्मपाल उर्फ धर्मा पुत्र शंकरलाल जाति ब्राह्मण निवासी रणधीरा वाली तन लेट का बास थाना शाहपुरा।
2-सुल्तान उर्फ श्रवण सिंह तंवर जाति गुर्जर निवासी लोबडावास थाना शाहपुरा।
3-गजेन्द्र उर्फ गजी उर्फ कालू पुत्र बुधराम जाति चमार निवासी ढाकिया अटावली थाना धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी हरियाणा।
4-धर्मेन्द्र उर्फ चप्पू पुत्र सूरजभान जाति चमार निवासी ढाकिया अटावली थाना धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी हरियाणा।
5-तेजपाल उर्फ तेजा पुत्र शिवराम उर्फ श्योदान जाति गुर्जर निवासी पणदो थाना विराटनगर जयपुर ग्रामीण।
6-विजेन्द्र उर्फ बिरजू पुत्र रिछपाल जाति जाट निवासी ढाणी ढाणीवाला निठारा थाना शाहपुरा जयपुर ग्रामीण।
7-महेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद जाति योगी निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा शाहपुरा जयपुर ग्रामीण।
8-कालूराम पुत्र गोपाल जाति गुर्जर निवासी गुर्जरों का मोहल्ला पणदो थाना विराटनगर जयपुर ग्रामीण।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा