मुख्य चुनाव आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक मतदान प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए दिए विशेष दिशा-निर्देश


जयपुर, 14 फरवरी। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में स्वीप कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को और अधिक जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश की 10 उच्च शिक्षण संस्थाओं का चयन उनमें स्वीप गतिवधियां आयोजित करवाई जाए। इस अवसर पर श्री अरोडा ने ‘लोकसभा आम चुनाव-2019ः सांख्यिकी पुस्तिका‘ का भी विमोचन भी किया। 



श्री अरोड़ा शुक्रवार को जयपुर में आयोजित निर्वाचन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सुखद बात है कि प्रदेश में मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य में 6 लाख नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं। इनमें 3 लाख से ज्यादा युवा मतदाताओं ने नाम जुडवाए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी भी लिंगानुपात और युवाओं की भागीदारीउतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को विषेष स्वीप प्लान के जरिए कार्य करवाए जाएंगे। 


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आगामी महीनों में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्टकरण अधिकारियों की संभागवार बैठक आयोजित कर मतदान केन्द्र स्तर तक चिन्हित किए गए अन्तर को निर्धारित मापदंड के अनुसार लाने के लिए क्षेत्र विषेष के लिए विषेष कार्ययोजना तैयार की जाकर कार्यवाही की जाए।


श्री अरोडा ने निर्देश दिए कि दिल्ली में हाल ही सम्पन्न विधान सभा आम चुनाव के दौरान प्रभावी स्वीप कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली से समन्वय कर दो दिवसीय कार्यषाला जयपुर में आयोजित की जाए, जिससे कि दिल्ली में किए गए नवाचारों को ध्यान में रखते हुए राज्य की स्वीप योजना को तैयार की जा सके।


श्री अरोडा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग देष के विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय स्वीप सेंटर बनाने जा रहा है। जयपुर में भी इस प्रकार का सेंटर बनाया जाएगा जिसके लिए न्यूनतम एक एकड़ जमीन आरक्षित करवाई जानी है। उन्होंने कहा कि इसमें होने वाले व्यय का आकलन कर भारत निर्वाचन आयोग को बताए ताकि निर्माण के लिए आयोग द्वारा बजट आवंटित किया जा सके। 


श्री अरोडा ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दि गए महत्वपूर्ण आदेष का स्वागत किया है। आदेष में कोर्ट द्वारा राजनीतिक दलों से कहा गया है कि चुनाव मैदान में उतारने वाले प्रत्याषियों का आपराधिक रिकाॅर्ड आम जनता की जानकारी के लिए 48 घंटे में वेबसाइट पर अपलोड करे। उन्होंने कहा कि आयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेष की पालना सुनिष्चित करेगा। 


बैठक में वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डाॅ संदीप सक्सेना, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल, आयोग की स्वीप सलाहकार डाॅ रेखा गुप्ता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा