महिलाओं एवं बच्चों का समग्र विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों को बेहतर पोषण, बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउण्डेशन के सहयोग से इस क्षेत्र में नवाचारों के साथ एक कदम आगे बढ़ाते हुए काम किया जाए। उन्होंने इसके लिए एक स्टीयरिंग कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए।गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यद्यपि राजस्थान में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिका शिक्षा, मातृ एवं शिशु पोषण तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है, लेकिन चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउण्डेशन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के तकनीकी सहयोग से इस दिशा में और बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ा जा सकता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिका शिक्षा, महिलाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध करवाने तथा पोषण स्तर को सुधारने से हमारी आने वाली पीढ़ी अधिक स्वस्थ और समृद्ध होगी। इन क्षेत्रों में उत्तरोत्तर विकास के लिए हरसम्भव प्रयास किए जाएं। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउण्डेशन का तकनीक सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा